loader image

परम पुज्य संत शिरोमणी आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी मुनिराज के पावन आशीर्वाद से महाराणा प्रताप नगर ( हबीबगंज ) भोपाल में निर्माणाधिन

 एम पी नगर जैन मंदिर (हबीबगंज स्टेशन) के पास प्रदेश का सबसे बड़ा जिनालय धीरे-धीरे ऊंचाई नाप रहा है। यह धार्मिक स्थल आगामी तीन साल में जब पूर्ण आकार ले लेगा, तो यह गोल्डन जैसा दिखाई देगा। इसकी खासियत यह है कि यह जिनालय बिना लोहा और सीमेंट के चार मंजिला बन रहा है, जिसकी उम्र भी हजारों साल रहेगी। निर्माण में राजस्थान के जैसलमेर और गुजरात के भुज के लाल-पीले रंग के चमकीले पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है।

इसी पत्थर को तराशकर जिनालय तैयार हो रहा है। अभी इसका 40 फीसद कार्य यानी आधार तल के साथ एक मंजिला तक काम हो चुका है। इस जिनालय की उम्र एक हजार साल से भी अधिक होगी। चार मंजिला मंदिर में वास्तुकला के अनुरूप 1100 जिन प्रतिमाएं स्थापित होंगी।
आचार्य विद्या सागर महाराज की प्रेरणा से जिनालय बन रहा है। उन्हीं ने वर्ष 2016 में चातुर्मास के दौरान भूमिपूजन किया था। चातुर्मास खत्म होने के बाद वर्ष 2017 में काम शुरू हुआ था। जिस स्थान पर जिनालय का निर्माण हो रहा है, वहां पहले भगवान आदिनाथ जी का मंदिर था। मंदिर की प्रतिमाओं को अस्थाई तौर पर अलग स्थान पर देवालय बनाकर कर उसमें विराजमान कर दिया था।
मंदिर के निर्माण में राजस्थान के पीले रंग का पत्थर उपयोग में लिया जा रहा है। मंदिर का निर्माण राजस्थान के कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। कारीगरों के अनुसार इन पत्थरों पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ता है, इसलिए इस पत्थर की उम्र हजारों साल होती है। यह जिनालय आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाएगा। मंदिर के निर्माण में वास्तुकला का विशेष ध्यान रखा गया है।

तीन साल में एक मंजिला बना
इस जिनालय के निर्माण में तीन साल का वक्त लग चुका है और इतना ही समय और लगेगा। जिनालय का क्षेत्रफल 21 हजार वर्गफीट यानी 220 फीट चौड़ाई और 108 फीट लंबाई है। इस धार्मिक स्थल पर 80 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। चार मंजिला जिनालय की संपूर्ण ऊंचाई चार मंजिला के साथ 161 फीट होगी। जिनालय परिसर में ही जैन आचार्य-मुनियों के निवास के लिए संत निवास, प्रवचन सभागार, छात्रावास, पुस्तकालय और स्वास्थ्य की दृष्टि से डिस्पेंसरी भी बनेगी।

आपका दान एक इतिहास का निर्माण कर रहा हें

दान राशी जमा करने हेतु बेंक विवरण

A/C Name – Shri Adinath Digambar Jain Trikal Chobisi. Sahastrakoot Jinalaya Nirman Samiti.

Bank – Punjab National Bank, Habibganj, Bhopal

A/C No. – 1305002100023711

IFSC – PUNB01300500

A/C Name – Shri ADJTCSJNS U/O SDJPC Bhopal.

Bank – HDFC Bank Ltd, 179, MP Nagar, Zone-11, Bhopal

A/C No. – 50100111090106

IFSC – HDFC0001257

संपर्क सूत्र :- 9425005740, 8889554444, 8878823456, 9303130584, 9406542464, 9826430536, 9826050613

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंच्बलियत त्रिकाल चोब्सी एंड सहत्रकूट जिनालय निर्माण समिति, हबीबगंज भोपाल अंतगर्त : श्री दिगंम्बर जैन पंचायत कमेंटी ट्रस्ट ( रजी. ), भोपाल